"अफगानिस्तान को आप हल्के में नहीं ले सकते हैं, वो किसी को भी अपसेट कर सकते हैं"

Nitesh
Afghanistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
Afghanistan v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में अफगानिस्तान टीम (afghanistan cricket team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आप अफगानिस्तान टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं। वे आपको कभी भी अपसेट कर सकते हैं। इसके अलावा हरभजन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले को वर्चुअल क्वार्टरफाइनल नहीं बताया है।

पाकिस्तान ने ग्रुप 2 में शानदार शुरूआत की है और अभी तक अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और भारतीय टीम एक-एक मैच हार चुकी है और कहा ये जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच अब रविवार को होने वाला मुकाबला एक वर्चुअल क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। जो भी टीम इस मैच में जीतेगी उसके आगे जाने के चांस ज्यादा रहेंगे। इसके अलावा दोनों का मुकाबला स्कॉटलैंड और नामीबिया के अलावा अफगानिस्तान से भी होगा।

हालांकि हरभजन सिंह को नहीं लगता है कि इंडिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला वर्चुअल क्वार्टरफाइनल है। उनके मुताबिक अफगानिस्तान भी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा "न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला वर्चुअल क्वार्टरफाइनल नहीं है। ये एक और गेम की तरह ही है। आप अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते हैं। वो किसी भी टीम को अपसेट कर सकते हैं। हमें सबसे पहले न्यूजीलैंड को हराने पर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद हमें बाकी बचे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हम वास्तव में ये नहीं कह सकते हैं कि ये क्वार्टरफाइनल है। यहां से हर एक मुकाबला भारत के लिए काफी अहम होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।"

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है।

Quick Links