T20 World Cup 2022 के पहले तीन मैचों में दो बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं। आज खेले गए फर्स्ट राउंड के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में स्कॉटलैंड ने 160/5 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 18.3 ओवर में 118 के स्कोर पर ही सिमट गई। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से (53 गेंद 66) को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड को पहले विकेट के लिए 55 रनों की शुरुआत मिली। ओपनिंग बल्लेबाज माइकल जोन्स 17 गेंदों में 20 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने। मैथ्यू क्रॉस कुछ खास नहीं कर पाए और 63 के स्कोर पर 3 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रिची बेरिंगटन ने 16 रन का योगदान दिया। दूसरे ओपनर जॉर्ज मुन्से एक छोर से टिके हुए थे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए कैलम मैकलियोड के साथ 31 रन जोड़े। मैकलियोड का विकेट 16वें ओवर में गिरा और वह 14 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। मुन्से ने छठे विकेट के लिए क्रिस ग्रीव्स के साथ 35 रनों की अटूट साझेदारी की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। मुन्से ने 53 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाये, वहीं ग्रीव्स भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर और अल्ज़ारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और काइल मेयर्स 20 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर एविन लुईस और ब्रैंडन किंग ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 53 तक ले गए। लुईस 14 रन बनाकर चलते बने। किंग भी आठवें ओवर में 15 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान निकोलस पूरन ने महज 5 रन बनाये। यहाँ से विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और शेष आठ बल्लेबाजों में से सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं प्राप्त कर पाए। इस तरह पूरी टीम 118 रन बनाकर सिमट गई। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने 12 रन देकर तीन, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क ने दो-दो सफलताएं हासिल की।