T20 World Cup में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को हराकर सुपर 12 में बनाई जगह, लगातार दूसरी जीत 

Sri Lanka v Netherlands - ICC Men
Sri Lanka v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup 2022 के पहले राउंड के नौवें मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 16 रन से हराते हुए अगले चरण में अपनी जगह पक्की। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 162/6 का स्कोर बनाया, जवाब में नीदरलैंड्स पूरे ओवर खेलते हुए 146/9 के स्कोर तक ही पहुँच पाई। श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 36 के स्कोर पर ओपनिंग बल्लेबाज पैथुम निसांका का विकेट गंवाया। वह 21 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। यहाँ से दूसरे ओपनर कुसल मेंडिस ने चरिथ असालंका के साथ 60 रन जोड़े और स्कोर को 96 तक ले गए। असालंका ने 30 गेंदों में 31 रन बनाये और बास डी लीड का शिकार बने। भानुका राजपक्षे भी 13 गेंदों में 19 रन बनाकर 130 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान दसुन शनाका का बल्ला नहीं चला और वह 8 रन बनाकर फ्रेड क्लासेन की गेंद पर कैच आउट हुए। पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मेंडिस भी आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंदों में पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स के लिए पॉल वैन मीकरन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर 23 के स्कोर पर महीश तीक्षणा का शिकार बने। बास डी लीड ने 10 गेंदों में 14 रन बनाये। कॉलिन एकरमैन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। टॉम कूपर ने टिकने का प्रयास किया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 19 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। 100 के स्कोर पर कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का भी विकेट गिर गया। उन्हें बिनुरा फर्नांडो ने 21 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। कुछ और विकेट गिरे तथा मैच अंतिम ओवर तक गया जिसमें नीदरलैंड्स को जीत के लिए 23 रन बनाने थे और उनका एक विकेट शेष था। हालाँकि, श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमार ने चतुराई से गेंदबाजी की और महज 6 रन दिए। नीदरलैंड्स के ओपनर मैक्स ओ'डॉड ने अंत तक बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 71 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका के लिए हसारंगा ने तीन और तीक्षणा ने दो विकेट लिए।

Quick Links