T20 World Cup से बाहर हुई वेस्टइंडीज, आयरलैंड ने सुपर 12 में धमाकेदार अंदाज़ में प्रवेश किया

West Indies v Ireland - ICC Men
West Indies v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

T20 World Cup में पहले राउंड के 11वें मुकाबले में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए सुपर 12 में जगह बनाई। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 146/5 का स्कोर बनाया, जवाब में 18वें ओवर में ही 152/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। गैरेथ डेलानी (3/16) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स महज 1 रन बनाकर तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर 10 के स्कोर पर आउट हो गए। जॉनसन चार्ल्स ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 18 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। एविन लुईस ने एक बार फिर निराश किया और 18 गेंदों में महज 13 रन बनाकर चलते बने। कप्तान निकोलस पूरन का खराब फॉर्म जारी रहा और और वह 11 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। रोवमैन पॉवेल भी कुछ खास कर नहीं पाए और 6 रन का ही योगदान दे पाए। हालाँकि मध्यक्रम में ब्रैंडन किंग्स ने एक छोर संभालते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा और छठवें विकेट के लिए ओडियन स्मिथ के साथ 21 गेंदों में 34 रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। किंग ने 48 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाये, वहीं स्मिथ भी 12 गेंदों में दो छक्के और एक चौका जड़ते हुए 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। आयरलैंड के गैरेथ डेलानी ने 16 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बैलबर्नी की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही 64 रन जड़ दिए। टीम को 73 के स्कोर पर पहला झटका लगा और बैलबर्नी 23 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाकर अकील होसैन का शिकार बने। हालाँकि स्टर्लिंग नहीं रुके और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लोरकान टकर (45*) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और स्टर्लिंग का साथ देते हुए अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। स्टर्लिंग 48 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

Quick Links