टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारियों में लगी हुई है। प्रैक्टिस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में हरा भी दिया। हालांकि सबके मन में इस वक्त केवल एक ही सवाल चल रहा है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) में से किसे पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच का हिस्सा होना चाहिए। कार्तिक और पंत दोनों ही काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट के सामने किसी एक खिलाड़ी को चुनने में दिक्कतें आती हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बेहतर हैं ऋषभ पंत के आंकड़ें
हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखें तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में काफी अहम भूमिका निभाई थी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पंत ने मैच का पासा ही पलट दिया था। इसी वजह से पंत को ऑस्ट्रेलिया के कंडीशंस के बारे में अच्छी तरह से पता होगा। उन्हें पता है कि ऑस्ट्रेलिया में बाउंसी पिचों का सामना किस तरह से करना है। इसी वजह से पंत एक बेहतर विकल्प हैं।
बाएं हाथ का बल्लेबाज होने का फायदा
ऋषभ पंत एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पूरी इंडियन टीम की बैटिंग लाइन-अप में दूसरा कोई लेफ्टी नहीं है। इसी वजह से पंत का पलड़ा यहां पर भारी हो जाता है। जब प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज होता है तो फिर उससे एक वैरायटी आ जाती है और गेंदबाजों को अपना लाइन लेंथ एडजस्ट करने में दिक्कतें आती हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के पास ज्यादातर लेफ्ट ऑर्म पेसर्स हैं और पंत उनकी एक बेहतरीन काट हो सकते हैं।
बेहतर विकेटकीपिंग
ऑस्ट्रेलिया में पिचें उछाल भरी होती हैं और इसी वजह से यहां पर कीपिंग करना आसान नहीं होता है। प्रैक्टिस मैचों में हमने देखा कि दिनेश कार्तिक ने कई चांस मिस किए। वहीं पत टेस्ट मैचों में कीपिंग करके यहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त हो चुके हैं और इसी वजह से उन्हें यहां पर कीपिंग की बेहतर समझ है। इस वजह से भी उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। विकेटकीपिंग का महत्व ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा होने वाला है।