टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के आगाज से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान में से कोई एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी। चोपड़ा के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होगा और इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वही आगे बढ़ेगी।
भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा और उससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के आगाज से पहले वॉर्म-अप मुकाबले खेल रही है। पहले अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
सबकी निगाहें इस वक्त इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर लगी हुई हैं। पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात दी थी और इस बार भी वो काफी फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय टीम के ग्रुप में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं।
भारत और पाकिस्तान में से जो कोई भी जीतेगा वो टी20 वर्ल्ड कप में आगे जाएगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक साउथ अफ्रीका इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएगी। वहीं भारत और पाकिस्तान में से कोई एक ही टीम आगे जा सकती है।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में से दो ही टीमें जा पाएंगी। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना चाहिए लेकिन ये उतना आसान भी नहीं होगा। मेरे हिसाब से भारत और पाकिस्तान में से केवल एक ही टीम सेमीफाइनल में जाएगी। भारत और पाकिस्तान में से जो भी जीतेगा वो आगे बढ़ेगा। मेरे हिसाब से साउथ अफ्रीका निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में जाएगी।'