टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मेजबान टीम को भारत (India) के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने इस मैच को लेकर कुछ बातें कही। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा।
आरोन फिंच ने कहा कि इस मैच से हमने सीखा कि अंत में क्लिनिकल होना होगा। अंत में हम अच्छी बल्लेबाजी बरकरार नहीं रख पाए। केएल राहुल की धमाकेदार पारी के बाद हमने वापसी की।
फिंच ने केन रिचर्डसन को लेकर कहा कि उनको ऑस्ट्रेलिया के लिए जो भी मौका मिला है, वहां शानदार प्रदर्शन किया है। यह हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट की गहराई को दिखाता है। 22 अक्टूबर शानदार दिन है, हम जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं। सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना हमेशा ख़ास है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने के लिए बुलाया। हालांकि यह निर्णय गलत साबित हो गया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की भागीदारी की। हालांकि इसमें ज्यादातर रन केएल राहुल के थे। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन बनाए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए। कार्तिक के 20 रनों की मदद से टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 186 रनों का स्कोर हासिल किया।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी बैटिंग की। आरोन फिंच ने एक छोर से रन बनाए। वह 54 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया का काम मोहम्मद शमी ने खराब कर दिया। शमी ने रन आउट सहित चार खिलाड़ी इस ओवर में आउट किये और ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से मैच में हरा दिया।