ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket team) की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में चिंता अचानक बढ़ गई है। कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी और मंगलवार को उनका स्कैन होगा। फिंच ने सोमवार को आयरलैंड (Ireland Cricket team) के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 63 रन की उम्दा पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन आरोन फिंच की चोट ने उसकी चिंता बढ़ा दी है। फिंच ने बल्लेबाजी करने के बाद कुछ समय फील्डिंग की, लेकिन तेजी से दौड़ते समय उन्हें कुछ दर्द महसूस हुआ और वो मैदान से बाहर चले गए।
विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने फिंच की जगह कप्तानी की और ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 137 रन पर ऑलआउट करके 42 रन से मुकाबला जीता। वैसे, ऑस्ट्रेलियाई खेमा ज्यादा चिंतित इसलिए भी है क्योंकि टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस भी चोटिल हो गए हैं। टिम डेविड के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई जबकि स्टोइनिस की चोट का कारण पता नहीं चल सका है।
35 साल के आरोन फिंच पहले भी हैमस्ट्रिंग की चोटों से परेशान रहे हैं और गत चैंपियन को उनकी चोट से खासी निराशा हाथ लगी है। फिंच ने आयरलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। मैं कल स्कैन कराऊंगा। मेरा इतिहास हैमस्ट्रिंग की चोट का रहा है। यह इस पल खराब नहीं लग रहा है, लेकिन देखेंगे कि स्कैन में क्या निकलेगा।'
मैच के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमने जितनी उम्मीद की थी, यह उससे भी धीमी थी। आयरिश गेंदबाजों ने अपनी गति में बढ़िया बदलाव किया और शुरूआत में काफी कटर्स डाले। ऐसे में लय में आना मुश्किल था, लेकिन हमने जो स्कोर बनाया उससे संतुष्ट थे।'