टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मंगलवार को खेलते हुए राशिद खान (Rashid Khan) घुटने में चोट लगवा बैठे। इसके बाद चोट की गहराई को लेकर बातें उठ रही थीं। इस बीच राशिद खान की चोट को लेकर कोच ने अपडेट दिया है। जोनाथन ट्रॉट ने कहा है कि राशिद की चोट गंभीर नहीं है।
मीडिया से बातचीत करते हुए अफगानिस्तान के कोच ने कहा कि इस समय उनकी स्थिति देखी जा रही है। मुझे लगता है कि उनका घुटना चोटिल हुआ है। साथ ही वर्ल्ड कप में आने वाले बैक इश्यू का भी थोड़ा सा हिस्सा था। तो यह फिर से खराब हो गया है। मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे। मैं नहीं जानता कि क्या है लेकिन यह कहना चाहता हूँ कि कोई गंभीर चोट नहीं है।
ट्रॉट ने कहा कि राशिद जैसे खिलाड़ी एडिलेड में शक्तिशाली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़ने पर टीम की मदद कर सकते हैं। विशेष रूप से राशिद बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेले हैं।
अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम के दो मुकाबले बारिश के कारण धुल गए थे।
श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया। वनिंदु हसारंगा ने श्रीलंका की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद फिफ्टी जड़ी।