भारत (India) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हेल्स ने कहा है कि इंग्लैंड के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं जो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में गुरुवार को मुकाबला खेला जाएगा।
हेल्स ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड हमेशा बड़े अवसरों पर पहुंचा है और यह वास्तव में एक अच्छी टीम का संकेत है। हमारे पास मैच विजेता और आत्मविश्वास से भरे क्रिकेटर हैं और मैं अब अच्छी फॉर्म में हूं, क्रंच गेम सामने आ रहे हैं। इंग्लैंड के ओपनर ने आगे कहा कि पिच पावरप्ले में बेहतर होने पर मैं धीमी शुरुआत नहीं होने का प्रयास करना चाहता हूँ।
उन्होंने कहा कि हमारे पास एक्स्ट्रा बल्लेबाज होने के अलावा मध्य क्रम भी काफी अच्छा है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्ट्राइक रेट को 200 के करीब आसानी से रख सकते हैं। मुझे लगता है कि यह काफी आत्मविश्वास से भरी हुई बल्लेबाजी यूनिट है। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों को उन्होंने हमेशा शानदार बताया। इसके अलावा एडिलेड ओवल को को उन्होंने बेस्ट मैदानों में से एक बताते हुए कहा कि भारत को हमेशा शानदार सपोर्ट मिलता है।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच समाप्त हो गया। इसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज करते फाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।
भारतीय टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म दिखाई है। टीम इंडिया ने लीग चरण में पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इंग्लैंड को हराते हुए भारतीय टीम की नज़रें भी अब फाइनल के ऊपर है।