आयरलैंड की टीम (Ireland Team) ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) को हराते हुए एक बड़ा उलटफेर कर दिया। इंग्लैंड की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत हराते हुए आयरलैंड ने दो अहम अंक अर्जित किये। आयरिश कप्तान एंड्रू बैलबर्नी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नज़र आए। उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी।
बैलबर्नी ने कहा कि जिस तरह से हमारी पारी समाप्त हुई, हम थोड़े निराश थे, हमने 7 विकेट गंवाए और उन्होंने हमसे मोमेंटम छीन लिया। हमारा मैसेज यही था कि हम मौके बनाएं क्योंकि हम जानते हैं कि इंग्लैंड की टीम किस तरह खेलना पसंद करती है। इंग्लैंड के पास एक्सप्रेस गति और विविधताएँ हैं, हमने अपनी किस्मत से शॉट जड़ते हुए आगे बढ़ने का काम किया।
यह अद्भुत और भावनात्मक है। हमने यहां कोई मैच नहीं खेला है, इतने बड़े नामों के साथ आना और टूर्नामेंट फेवरेट्स के साथ शामिल होना बहुत संतोषजनक है। होबार्ट में हमारे पास एक अच्छा सप्ताह था और ऐसा करने के लिए सबसे बड़े मैदानों में से एक बहुत खास था। कुछ समर्थकों ने अपनी ट्रिप बढ़ा दी है, वे गेम के प्रति भावनात्मक हैं। हमारे पास मोमेंटम है और हम इसका उपयोग करना चाहेंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम अंतिम ओवर में 157 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। बैलबर्नी ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने 15वें ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाए थे। यहाँ बारिश से खेल रोक दिया गया। इसके बाद यह फिर से शुरू नहीं हुआ और डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से इंग्लैंड की टीम 5 रनों से हार गई।