"मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे," दिग्गज ने बताया कारण

England v India - 1st Royal London Series One Day International
शमी को टीम में नहीं लेने के पीछे मजबूत कारण है

पाकिस्तान (Pakistan Team) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Team) रविवार को खेलने के लिए मैदान पर होगी। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अनिल कुंबले (Anil Kumble) की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। अनिल कुंबले ने मोहम्मद शमी को टीम में नहीं रखते हुए हर्षल पटेल को रखा है।

ESPNCricinfo से बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा कि विश्व कप की अगुवाई करते हुए हर्षल पटेल गेंदबाजी लाइन-अप का हिस्सा रहे हैं, जहां वह बीच के ओवरों में और डेथ ओवरों में आते हैं और मुझे लगता है कि भारत उस दृष्टिकोण के साथ जाएगा। हां, शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उस एक ओवर में वही किया जो करना था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वह नई गेंद से प्रभावी रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा

अनिल कुंबले ने आगे कहा कि यदि आप शमी और भुवी को खेलते हुए देख रहे हैं, तो उन दोनों को पहले छह ओवरों में विपक्षी बल्लेबाजी पर नॉक करने की भूमिका निभानी होगी और फिर डेथ पर उन ओवरों को भरने के लिए अर्शदीप को देखें। अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपकी बल्लेबाजी सातवें नंबर पर सीमित है। यदि अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन या दोनों खेलते हैं तो वे सातवें और आठवें नंबर पर हैं। लेकिन फिर हर्षल पटेल आपको बल्लेबाजी बढ़त देते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि भारतीय टीम हर्षल, भुवी और अर्शदीप के साथ जाएगी। मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे क्योंकि अगर वह खेलते हैं, तो फिर भूमिका बदल जाएगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications