एनरिक नॉर्टजे ने भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान

South Africa v Bangladesh - ICC Men
South Africa v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (Indian Team) के खिलाफ मैच से पहले एक अहम बयान दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तैयारियों को लेकर बयान दिया है। नॉर्टजे का कहना है कि वनडे सीरीज के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ अच्छी तैयारी की है।

प्रेस वार्ता में नॉर्टजे ने कहा कि विश्व कप तक क्रिकेट खेलना अच्छा था जैसा कि ज्यादातर टीमों ने किया है। हर कोई टी20 क्रिकेट खेल रहा है। हमने कुछ वनडे खेले। हो सकता है कि हम इसे सकारात्मक रूप में भी देख सकें कि हमने शायद कुछ अन्य लोगों की तुलना में थोड़ी अधिक गेंदबाजी की। हो सकता है कि हम कुछ अन्य लोगों की तुलना में अधिक समय से बल्लेबाजी कर रहे हों।

टूर्नामेंट के दौरान रेस्ट डे को लेकर उन्होंने कहा कि आपके रेस्ट डे ट्रेवलिंग में काम आ रहे हैं इसलिए कोई रेस्ट नहीं है। इसके बाद आप ट्रेनिंग करते हैं और फिर से खेलने लग जाते हैं। ऐसे में रेस्ट डे होता ही नहीं है।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी। टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेले थे। इससे दक्षिण अफ़्रीकी टीम को तैयारी का मौका मिला था।

हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में परिस्थितियां अलग हैं। मैदान और पिचों की स्थिति भी पूरी तरह से अलग है। यहाँ उछाल और गति वाली पिचें होती हैं। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेले गए मैच को बड़े अंतर से जीता था। एक मैच बारिश के कारण धुल गया। वहीँ भारतीय टीम ने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराया है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के ऊपर सभी की नज़रें रहेंगी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma