अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asgar Afghan) ने बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें जगह बनाएंगी। असगर अफगान ने जिन चार टीमों के नाम लिए हैं उसमें भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) भी शामिल है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान असगर अफगान ने चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ये टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट है। आरोन फिंच की अगुवाई में कंगारू टीम एक बार फिर अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करना चाहेगी।
असगर अफगान ने इंग्लैंड टीम को भी बताया फेवरिट
वहीं असगर अफगान ने इंग्लैंड टीम को भी जीत के लिए फेवरिट बताया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप में आ रही है। इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी हाई होगा। पिछली बार इंग्लैंड को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं असगर अफगान ने भारत और पाकिस्तान को भी टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया है। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो वो भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप से ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भी पिछली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास ऐसी क्षमता है कि वो टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करें। भारत की अगर बात करें तो 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम एक बार भी छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। भारतीय टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया में वो जरूर इस टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करें।