जबरदस्त छक्के के बाद रविचंद्रन अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ खिलाने की उठी मांग

Nitesh
India v South Africa - 3rd T20 International
रविचंद्रन अश्विन की फैंस ने काफी तारीफ की

रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में होने वाले पहले मुकाबले के लिए इंडियन टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग हो रही है। इसकी वजह ये है कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का लगा दिया। उनका ये शॉट काफी जबरदस्त था।

सूर्यकुमार यादव पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए और इसके बाद हर्षल पटेल की बजाय अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और आते ही उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा दिया। केन रिचर्डसन इस ओवर में काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन अश्विन के छक्के की वजह से उनके ओवर का गणित बिगड़ गया।

अश्विन के इस शॉट्स से फैंस काफी खुश हैं। वहीं कुछ फैंस का ये भी मानना है कि हर्षल पटेल से पहले अश्विन को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिसका मतलब है कि वो 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेल सकते हैं। ट्विटर पर अश्विन को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

रविचंद्रन अश्विन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

रविचंद्रन अश्विन को हर्षल पटेल से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। क्या ये 23 अक्टूबर के लिए एक संकेत है ?
Ashwin batting ahead of Harshal, indicator for 23rd? #ICCT20WorldCup2022
@4everKohli @4sacinom Chahal will not be economical there is only two scenarios for himFirst one he will take most wickets and have some decent EconomyElse he will go for 40+ runsSo they will prefer ashwin for economy and batting
@Shade09_ @jk_varadha Ashwin owns richardson 🔥
अश्विन जिस तरह से बैटिंग करते हैं उससे लगता है कि वो एक बेहतरीन फ्लोटर साबित होंगे।
Feel Ashwin would make a very good floater
रविंचद्रन अश्विन के आखिर में छक्के ने कमाल कर दिया।
India Ne Batting Karte Hue 186/7 Runs Banya , Last Mai Ashwin Ke Six Ne Kamal Kiya.#INDvsAUS #CricketTalkWithMishraJi #CricketTwitter
Ashwin hit Six on 1st bowlIndian Commentator "He is very undderrated as batter"Ashwin gone on very next bowl 😂 https://t.co/0K4VRShxgH
Playing XI looks like this - Rohit,Rahul,VK,SKY,Hardik,DK,Axar,Ashwin,Bhuvi,Arshdeep,Shami
पाकिस्तान के खिलाफ युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं।
So Ashwin playing in place of yuzi against pak
Well played surya virat AshwinEveryone played good 👍👍
अश्विन और अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिले और हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को बाहर किया जाए।
@IndianMourinho Ashwin nd arsdeep in , harshal nd chahal out 🤣🤣🤣
अश्विन को विराट कोहली से पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।
Ashwin anna should bat above kohli
ऐसा लगता है कि रविचंद्रन अश्विन हमारे फर्स्ट च्वॉइस स्पिनर हैं और टीम मैनेजमेंट का ये एक बढ़िया फैसला है।
Looks like Ravi Ashwin is our first choice spinner. Good call by the Team Management and at the right time too.
1st ball six for Ravichandran Ashwin & next ball caught. Placement is the key in Australia. India finish at an above par total of 186-7.#IndvsAus#Cricket#T20WorldCup2022
अक्षर पटेल से ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी रविचंद्रन अश्विन करते हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment