हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम अभी तक अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम अपना बेस्ट ना खेलती तो इतने करीबी मुकाबले ना जीत पाती।
दरअसल हाल ही में रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की काफी तारीफ की थी और कहा था कि अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट कोहली को बेहतर खेल दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अभी तक अपना बेस्ट खेल नहीं दिखाया है लेकिन विराट कोहली जरूर काफी बेहतरीन रहे हैं। अगर भारत को ये टूर्नामेंट जीतना है तो फिर विराट कोहली को इसी तरह से रन बनाने होंगे।
भारत ने बेहतर खेला तभी यहां तक पहुंचे हैं - अश्विन
वहीं अश्विन से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अश्विन ने कहा 'ये कहना गलत होगा कि भारतीय टीम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है या फिर टीम अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं लग रही है। डिपेंड करता है कि आप उस दिन कैसा परफॉर्म करते हैं और अगर किसी गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की है तो उसे कैसे काउंटर करते हैं। आप पूरी तरह से ये नहीं कह सकते हैं कि टीम ने बेहतर नहीं खेला है। टी20 में छोटी-छोटी चीजें भी काफी फर्क पैदा कर देती हैं।'
अश्विन ने आगे कहा 'हम यहां तक आसानी से नहीं पहुंचे हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हमारा मैच फंसा हुआ था। ये गेम मैच के आखिर तक गए। जो लोग एक्सपर्ट के तौर पर अपनी राय इन मुकाबलों को लेकर दे रहे हैं वे अभी भी सीख रहे हैं कि ये गेम छोटे-छोटे मार्जिन पर डिपेंड करते हैं।'