टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन उससे पहले ही इनके खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली जहां प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बैकअप विकेटकीपर जोश इंग्लिस गोल्फ खेलते हुए इंजरी का शिकार हो गए।
दरअसल जोश इंग्लिस अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ गोल्फ खेल रहे थे और इसी दौरान उनको चोट लग गई। कहा जा रहा है कि उनके हाथ से काफी खून भी निकला और जोश काफी दिक्कत में दिखे।
जोश इंग्लिस न्यू साउथ वेल्स में गोल्फ खेलने के लिए गए थे
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को भारत के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला था। इसके बाद उन्हें एक दिन का रेस्ट मिला था। इसी दिन जोश इंग्लिस बाकी खिलाड़ियों के साथ न्यू साउथ वेल्स स्थित गोल्फ क्लब में गए और वहां पर इंजरी का शिकार हो गए। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस वक्त मैथ्यू वेड मेन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन अगर इंग्लिश की इंजरी ज्यादा गहरी होती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के पास कोई बैकअप विकेटकीपर नहीं रह जाएगा। अभी उनके चोट का जायजा लिया जा रहा है और कोई बयान नहीं आया है कि किस तरह की उनकी इंजरी है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली भी इंजरी का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टॉपली को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच से पहले चोट लगी थी। मैच से पहले बाउंड्री लाइन पर उनका पैर मुड़ गया था, जिसकी वजह से उनको टखने में गंभीर चोट लग गई थी। इंग्लैंड ने अभी तक रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि टाइमल मिल्स या रिचर्ड ग्लीसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है।