पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह इस समय टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। उनका यह जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया। दरअसल, उन्होंने वर्ल्ड कप खेलने आई टीमों के कप्तानों के बीच अपने जन्मदिन का केक काटा।
दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों के कप्तान एक साथ आयोजित हुए मीडिया इवेंट में मिले। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच पाकिस्तानी कप्तान के लिए केक लेकर आए। इसके बाद बाबर ने सभी को शुक्रिया कहते हुए केक काटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर ने स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन के घुटने का सहारा लेकर केक कटा। उस मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे।
बाबर ने पूरे किए 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन
पाकिस्तान हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज को जीतकर आ रही है। इस सीरीज के दौरान ही बाबर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11,000 रन पूरे कर लिए थे। दिलचस्प बात यह थी कि वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को पार करने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने 11,000 रन बनाने के लिए 261 पारियों का सहारा लिया था जबकि दूसरी तरफ बाबर ने 251 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की टीम अब तक सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप जीत सकी है। अब बाबर की अगुवाई में टीम अपने दूसरे खिताब की तलाश करेगी। आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगी। पाकिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पिछली भिड़ंत में भारत को हराया था। वह मुकाबला एशिया कप 2022 में खेला गया था। वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत से पहले पाकिस्तान 17 और 19 अक्टूबर को दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।