T20 World Cup: रोहित शर्मा के साथ फोटोशूट को लेकर बाबर आजम ने बताया मजेदार किस्सा, देखिए वीडियो 

Ankit
फोटोशूट के दौरान रोहित और बाबर
फोटोशूट के दौरान रोहित और बाबर

2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) अपना पहला मैच रविवार (23 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ खेलने वाली है। इस मैच पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। इस महामुकाबले से पहले दोनों देशों के कप्तानों के साथ फोटोशूट किया गया, जिसको लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मजेदार बात साझा की है।

दरअसल, इस फोटो सेशन के दौरान बाबर और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे की आंखो में घूरते हुए पोज दिए और इसके बाद दोनों हंसने लगे थे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था।

आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में बाबर ने बताया, "बेसिकली वो हेडशॉट सीरियस वाले और थोड़ा अग्रेसन वाले थे और जब हम एक-दूसरे की आंखो में देखते हैं तो थोड़ी देर के बाद हंसी छूट जाती है। ऐसे में वो फनी मोमेंट हो गया था।"

बाबर पाकिस्तानी टीम के कप्तान के साथ-साथ प्रमुख बल्लेबाज हैं। वह मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। इस जोड़ी पर पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करता है। वह भारत के खिलाफ भी अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का रहा है पलड़ा भारी

गौरतलब हो कि दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2021 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले छह में से पांच मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने बॉल-आउट में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में भी भारत ने सफलता हासिल की थी। इसके बाद 2012, 2014 और 2016 में भारत ने क्रमशः आठ विकेट, सात विकेट और छह विकेट से जीत दर्ज की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment