टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों में बदलाव का सिलसला चल रहा है। इस बीच बांग्लादेश (Bangladesh Team) ने भी टीम में दो खिलाड़ी शामिल किये हैं। बीसीबी ने 15 सदस्यीय टीम में सौम्य सरकार और शोरिफुल इस्लाम को शामिल किया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) में त्रिकोणीय सीरीज में टीम का खराब प्रदर्शन रहने के बाद बीसीबी ने टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया है।बीसीबी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीमों के लिए टीम में बदलाव की अंतिम तिथि से पहले दो नए खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। एक बयान में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सौम्य सरकार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम मूल रूप से स्टैंडबाय सूची में थे, उनको विश्व कप टीम में चुना गया है। उन्होंने बल्लेबाज सब्बीर रहमान और ऑलराउंडर सैफुद्दीन की जगह ली है, जिन्हें पहले 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था।बांग्लादेश ने हाल ही में न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज में भाग लिया था। वहां पाकिस्तान की टीम भी खेल रही थी। बांग्लादेश की टीम को 4 में से एक भी मैच में जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला। बांग्लादेश की टीम फाइनल का सफर भी तय नहीं कर पाई।Cricbuzz@cricbuzzBangladesh have included Soumya Sarkar and Shoriful Islam in their 15-member squad for the upcoming #ICCMensT20WorldCup.@a_atifazam with the details cricbuzz.com/cricket-news/1…85Bangladesh have included Soumya Sarkar and Shoriful Islam in their 15-member squad for the upcoming #ICCMensT20WorldCup.@a_atifazam with the details ➡️ cricbuzz.com/cricket-news/1… https://t.co/vv9DpRDWSzबांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप टीम इस प्रकार हैशाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ होसैन, यासिर अली चौधरी, मोसद्दिक होसैन, नूरुल हसन सोहन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल महमूद इस्लाम, नसुम अहमद, इबादत होसैन।