पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार से हर कोई हैरान है क्योंकि किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि जिम्बाब्वे इस तरह से पाकिस्तान को हरा देगी। वहीं पाकिस्तान की इस हार को लेकर बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टी20 वर्ल्ड कप में छोटी टीमों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। आयरलैंड और जिम्बाब्वे ने अपने इस परफॉर्मेंस से ये बात साबित भी की है।
पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट पर 130 रनों का छोटा स्कोर बनाया। ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम आसानी से इस टार्गेट को हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान को इससे पहले भारतीय टीम के खिलाफ भी आखिरी गेंद पर शिकस्त का सामना करना पड़ा था और अब जिम्बाब्वे से हार के बाद उनके सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल - रोजर बिन्नी
एएनआई से बातचीत में रोजर बिन्नी ने पाकिस्तान की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी अच्छी बात है कि जूनियर टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में इस चीज को साबित किया है। आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते हैं। वे आसानी से आपको हरा सकती हैं। मेरे हिसाब से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना अब मुश्किल हो जाएगा। अगर वो सेमीफाइनल में जाते हैं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी लेकिन क्रिकेट एक फनी गेम है। क्या पता ये कभी भी हो सकता है।