इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
रीस टॉपली का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में अपने पहले मुकाबले से पहले ही इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रीस टॉपली इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टॉपली के बाहर होने से इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि हाल ही में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था।

रीस टॉपली को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच से पहले चोट लगी थी। उन्होंने मैच से पहले बाउंड्री लाइन पर अपना पैर मुड़वा लिया, जिससे उनको टखने में गंभीर चोट लग गई। उनके पैर का टखना फील्डिंग ड्रिल के दौरान मुड़ गया। इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने गेंदबाजी की थी लेकिन टॉपली ने चोट के चलते मैच में हिस्सा नहीं लिया था। अब वो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड ने अभी तक रीस टॉपली के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। टाइमल मिल्स या रिचर्ड ग्लीसन में से किसी एक को मौका मिल सकता है। हालांकि टॉपली की भरपाई करना आसान काम नहीं होगा।

रीस टॉपली ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था

रीस टॉपली ने इसी साल भारत के खिलाफ वनडे मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे और इंग्लैंड को 100 रनों से बड़ी जीत दिला दी थी। यह इंग्लैंड के लिए एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। इससे पहले पॉल कोलिंगवुड ने बांग्लादेश के खिलाफ 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे।

टी20 वर्ल्ड कप की वजह से रीस टॉपली ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में सारे मैच नहीं खेले थे। उन्होंने कुछ मैचों में ही खेलने के बाद ब्रेक ले लिया था। हालांकि अब इंजरी की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है और ये उनके लिए काफी निराश कर देने वाली खबर है।

Quick Links