इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) को भारत के खिलाफ अहम सेमीफाइनल मैच से पहले मार्क वुड के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। वहीं अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनकी जगह क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
मार्क वुड टी20 वर्ल्ड कप में काफी तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। अभी तक उन्होंने चार मैचों में नौ विकेट अपने नाम किये थे और उनका इकॉनमी रेट भी काफी शानदार था। हालांकि उन्हें खिंचाव की समस्या आ गई और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। अब उनकी जगह क्रिस जॉर्डन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
क्रिस जॉर्डन चोट के बाद वापसी कर रहे हैं
क्रिस जॉर्डन की बात करें तो द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान वो भी इंजरी का शिकार हो गए थे। उसके बाद से उन्होंने केवल एक ही इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टी20 सीरीज के एक मैच में हिस्सा लिया था लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे। हालांकि जॉर्डन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और टी20 मैचों में गेंदबाजी का उन्हें काफी सारा एक्सपीरियंस है।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड का बाहर होना बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि इंग्लिश आक्रमण में वह एकमात्र गेंदबाज हैं जो गति वाले हैं। वहीं टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड मलान भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और खबरे हैं कि वह भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके बाहर होने पर फिल साल्ट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। अगर मार्क वुड और डेविड मलान दोनों ही इंग्लैंड की टीम से बाहर होते हैं तो फिर टीम के लिए दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।