विराट कोहली को लेकर एबी डीविलियर्स का बड़ा बयान, पाकिस्तान के अलावा इंग्लिश खिलाड़ी की प्रतिक्रिया

कोहली और एबी डीविलियर्स काफी अच्छे दोस्त हैं
कोहली और एबी डीविलियर्स काफी अच्छे दोस्त हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की चर्चा हर तरफ हो रही है। किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने अकेले खड़े होकर पाक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी को लेकर एबी डीविलियर्स ने धाकड़ प्रतिक्रिया दी। डीविलियर्स और कोहली लम्बे समय तक आरसीबी के लिए एक साथ खेले हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की। वर्ल्ड क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली की पारी को लेकर धाकड़ प्रतिक्रियाएँ दी। ट्विटर पर आए इन बयानों के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।

(विराट यह अतुल्य था मेरे दोस्त, बेस्ट का भी बेस्ट था)

(खूबसूरती से स्थापित एक रोमांचक मैच जिसने इंडिया का टी20 अभियान सेट कर दिया, कई व्यक्तियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान, लेकिन विराट के साथ हार्दिक की साझेदारी का विशेष उल्लेख करूंगा जो अहम थी)

(सलाम है विराट कोहली)

(कोई बात नहीं टीम पाकिस्तान, आपने बढ़िया प्रयास किया लेकिन विराट कोहली की एक खास पारी थी)

(विराट कोहली आप किंग हो)

(कोहली हमेशा एक चैंपियन क्रिकेटर रहेंगे, गेम खेलने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और ऐसा व्यक्ति जो हमें भारतीय होने पर गर्व कराता है)

(बस शानदार और टीम इंडिया के लिए बेहतरीन जीत में से एक। दिल की गहराई से बधाई)

Quick Links