न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम के लिए अक्सर कहा जाता है कि वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। उनको लेकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि वो कब क्या कर देंगे। डैनी मॉरिसन के मुताबिक पाकिस्तान को ये टैग भले ही पसंद ना हो लेकिन सच तो ये है कि कभी-कभी उनको इससे काफी फायदा भी होता है।
पाकिस्तान की टीम एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी। उन्हें पहले दो मैचों में भारत और जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बना ली। न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में भी पहुंच गई।
पाकिस्तान के लिए ये टैग कभी-कभी अच्छा साबित होता है - डैनी मॉरिसन
डैनी मॉरिसन के मुताबिक पाकिस्तान टीम के साथ जो ये टैग लगा हुआ है ये उनके लिए कभी-कभी अच्छा ही साबित होता है। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पाकिस्तान का इतिहास ही कुछ ऐसा रहा है। वे शायद इस टैग को पसंद नहीं करते हैं लेकिन कभी-कभी ये उनके लिए अच्छा ही होता है।
डैनी मॉरिसन से ये भी पूछा गया कि न्यूजीलैंड की टीम आखिरकार नॉकआउट मुकाबलों में आकर हार क्यों जाती है। पिछले कई सालों में टीम कई सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले हार चुकी है। इस बारे में मॉरिसन ने कहा,
दूसरी टीमें शायद न्यूजीलैंड से ज्यादा बेहतर इन मैचों में करती हैं। इस तरह के मुकाबलों में सेल्फ कॉन्फिडेंस का काफी महत्व होता है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल मैच में टीम अहम मौकों पर उस तरह का कैरेक्टर नहीं दिखा पाती है जो जीतने के लिए जरूरी होता है और शायद इसी वजह से उन्हें हार मिलती है।