नामीबिया (Namibia) ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले चरण में खेले गए पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए चौंका दिया। श्रीलंका (Sri Lanka) को हराते हुए नामीबिया ने बेहतरीन शुरुआत की। श्रीलंकाई टीम की बैटिंग यूनिट फ्लॉप रही और टीम को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नामीबिया से हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।
दसुन शनाका ने कहा कि विकेट ने वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की और यह चिंता का विषय है। एक बार जब हम पावरप्ले में तीन विकेट खो देते हैं, तो हम आमतौर पर गेम से बाहर हो जाते हैं। योजनाएँ सरल होनी चाहिए, हमें कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है। हमें एक अच्छी टीम मिली है, यह प्रक्रिया के बारे में है। जब हम 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत होती है। ओपनर्स को अच्छा करने और नम्बर तीन के बल्लेबाज को क्लिक करने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। नामीबिया के हर बल्लेबाज ने इस स्कोर में अपना योगदान दिया। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया लेकिन सम्मानजनक स्कोर टीम को मिल गया।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने तेज खेलने के प्रयास में पावरप्ले में ही विकेट गंवाए। इसके बाद उनके लिए काम मुश्किल हो गया और श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गई।