इंग्लैंड (England) के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) का टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेलने को लेकर स्थिति साफ़ नहीं है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शनिवार को सिडनी में खेले गए मैच में डेविड मलान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे।
मलान 15वें ओवर में बाउंड्री लाइन की तरफ गेंद के पीछे भागकर फील्ड करते समय चोटिल हुए थे। हालांकि बाद में वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पैड पहनकर तैयार हुए थे क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। अंत में बेन स्टोक्स ने इस मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई, इस वजह से मलान को बल्लेबाजी के लिए नहीं आना पड़ा।
इंग्लैंड के पास सेमीफाइनल से पहले चार दिन हैं, जो भारत के खिलाफ होने की संभावना है। हालांकि ऐसा लग नहीं रहा है कि मलान समय पर ठीक होकर वापस मैदान पर आ जाएंगे। ऐसे में उनके सेमीफाइनल में खेलने पर संदेह है। आदिल राशिद ने कहा कि फ़िलहाल पता नहीं लग पाया है कि मलान के साथ क्या हुआ है लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी वापस आएँगे।
फिल साल्ट बल्लेबाजी के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी हैं लेकिन वह ओपन करते हैं। अगर वह टीम में आते हैं तो बटलर को नीचे खेलना पड़ेगा। इंग्लैंड के तीन ट्रैवलिंग रिजर्व ल्यूक वुड, रिचर्ड ग्लीसन और लियाम डॉसन हैं, ये सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी कवर के तौर पर नहीं देखे जा सकते हैं। हालांकि साल्ट ने अन्य स्थानों पर भी बैटिंग की है।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड को 142 रनों का लक्ष्य मिला था। इसे उन्होंने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम को खिताबी जीत के लिए फेवरेट भी माना जा रहा था।