भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान का आगाज जल्द ही करने वाली है और उससे पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने पंत को बल्लेबाजी के टिप्स दिए।
टीम इंडिया इस वक्त ब्रिस्बेन में है, जहां पर मोहम्मद शमी ने जमकर प्रैक्टिस की और विराट कोहली को गेंदबाजी की थी। हालांकि इस दौरान दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए दिखे।
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच हुई लंबी बातचीत
प्रैक्टिस सेशन की शुरूआत से पहले भारतीय खिलाड़ी हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत करते हुए देखे गए। खिलाड़ियों के इस हर्डल के बाद पंत और कार्तिक को एक दूसरे से बात करते हुए देखा गया। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के टिप्स भी दिए। दोनों प्लेयर्स के बीच काफी लंबी बातचीत हुई।
भारतीय टीम में इस वक्त पंत और कार्तिक को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। जब कार्तिक खेलते हैं तो पंत नहीं खेलते हैं जब पंत खेलते हैं तब फिर कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है। दोनों खिलाड़ियों को एकसाथ नहीं खिलाया जाता है।
37 साल के कार्तिक ने आईपीएल के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर करीब तीन साल के बाद भारतीय टीम में वापसी की और इस वक्त बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर ऋषभ पंत की बात करें तो उनका परफॉर्मेंस लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों ने पंत और कार्तिक की तुलना भी की है। हालांकि हालिया तस्वीरों को देखकर यही लगता है कि दोनों ही प्लेयर्स के बीच का बॉन्ड काफी जबरदस्त है।