आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड का ट्विटर पर जमकर उड़ा मज़ाक

England v  Ireland - ICC Men
England v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

आयरलैंड (Ireland) की टीम ने टी20 वर्ल्ड को क्वालीफायर मैचों में वेस्टइंडीज (West Indies) को पराजित किया था। इसके बाद सुपर 12 में बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रनों से मात दे दी। किसी ने इंग्लैंड की हार के बारे में नहीं सोचा था।

पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 157 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम 105/5 के स्कोर के साथ लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर बारिश से मैच रुका। यहाँ से इंग्लैंड की टीम 5 रन पीछे थी और आयरलैंड को जीत मिली। ट्विटर पर इंग्लैंड की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आई।

Deserved win for Ireland but I reckon Mo would have had England ahead at the end of the unfinished over. @ravibopara called it a mistake bowling spin and nearly proved right

(आयरलैंड जीत की हकदार थी लेकिन मुझे लगता है कि उस अधूरे ओवर में मोईन अली इंग्लैंड को आगे कर सकते थे..

I really, really wish Ireland can make it to semis this time. They have been knocking on the door for quite some time, it’s time to break it open! #IREvENG #T20WorldCup

(मैं वास्तव में चाहता हूँ कि आयरलैंड इस बार सेमीफाइनल में जाए, वे कुछ समय से इसके लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं और अब इसे तोड़कर खोलने का समय आ गया है)

Congregation ireland team nice batting and bwolling 🔥🔥

(आयरलैंड की शानदार बैटिंग और गेंदबाजी, बधाई )

@T20WorldCup What an upset😝 Ireland played exceptional cricket. Not giving any sort of chance in the middle. Great job done 👌🏼👍🏻✨👏

(आयरलैंड ने असाधारण क्रिकेट खेला। बीच में किसी तरह का मौका नहीं दिया। बहुत अच्छा काम किया)

Ireland beating England 🥺🥺who would have thought...😥

(आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया, किसने सोचा होगा)

What happened England 💔Well played Ireland 👏#ENGvsIRE

(आयरलैंड ने अच्छा खेला, इंग्लैंड को क्या हो गया)

Yeah! It is heart breaking 💔 for #England#IREvENG https://t.co/sMh3kwDUSa
After defeat the whole England team#IREvENG https://t.co/6qesiTHn3S
History make 😱Ireland won by 5 runs against England. #T20WC2022 #Cricket https://t.co/qhvF813qnd

(इतिहास बन बया)

funny coming from u guys considering England has more rain than baked beans twitter.com/thebarmyarmy/s…
Haha we’re we hearing the england team singing then to? #acapella #AUSvENG

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment