आयरलैंड (Ireland) की टीम ने टी20 वर्ल्ड को क्वालीफायर मैचों में वेस्टइंडीज (West Indies) को पराजित किया था। इसके बाद सुपर 12 में बड़ा उलटफेर करते हुए आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रनों से मात दे दी। किसी ने इंग्लैंड की हार के बारे में नहीं सोचा था।
पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 157 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम 105/5 के स्कोर के साथ लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर बारिश से मैच रुका। यहाँ से इंग्लैंड की टीम 5 रन पीछे थी और आयरलैंड को जीत मिली। ट्विटर पर इंग्लैंड की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आई।
(आयरलैंड जीत की हकदार थी लेकिन मुझे लगता है कि उस अधूरे ओवर में मोईन अली इंग्लैंड को आगे कर सकते थे..
(मैं वास्तव में चाहता हूँ कि आयरलैंड इस बार सेमीफाइनल में जाए, वे कुछ समय से इसके लिए दरवाजा खटखटा रहे हैं और अब इसे तोड़कर खोलने का समय आ गया है)
(आयरलैंड की शानदार बैटिंग और गेंदबाजी, बधाई )
(आयरलैंड ने असाधारण क्रिकेट खेला। बीच में किसी तरह का मौका नहीं दिया। बहुत अच्छा काम किया)
(आयरलैंड ने इंग्लैंड को हरा दिया, किसने सोचा होगा)
(आयरलैंड ने अच्छा खेला, इंग्लैंड को क्या हो गया)
(इतिहास बन बया)