इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत को बुरी तरह हरा देगी, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

Nitesh
Shoaib Akhtar of Pakistan Announces His Retirement From International Cricket
शोएब अख्तर ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) भारत को बुरी तरह हरा देगी और फिर फाइनल में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जीत जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही थी और भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले पायदान पर रही थी। हालांकि इंग्लैंड को कम करके आंकना एक बड़ी गलती होगी। टी20 में वो जिस तरह से खेलते हैं काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में हराएगी - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में हरा देगी और पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप जैसा कारनामा दोहराएगी। एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मैच हो। लेकिन मुझे लगता है कि 2022 में पाकिस्तानी टीम इतिहास दोहराएगी, जैसे 1992 के वर्ल्ड कप में जीते थे। उस समय भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। वैसे ही मुझे लगता है कि इंग्लैंड इंडिया को फैंटा लगाके पहुंच जाएगा फाइनल में और फिर हम उनको हराकर वर्ल्ड कप ले वापस आएंगे।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 1992 में जिस तरह से वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, ठीक उसी तरह का संयोग इस बार भी बन रहा है। उस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से शोएब अख्तर का मानना है कि इस बार भी पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh