रविचंद्रन अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने पर मचा बवाल, भड़के लोगों ने ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रियाएं

रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने से फैंस खुश नहीं हैं
रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने से फैंस खुश नहीं हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम में दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को भी जगह दी गई है। हालांकि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस खुश नहीं हैं। फैंस का मानना है कि अश्विन की बजाय रवि बिश्नोई को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। गुस्साए फैंस ने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है। पहले स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल हैं। रवि बिश्वोई को टीम में जगह नहीं मिली है और इससे फैंस काफी नाराज हैं। उनका मानना है कि अश्विन को बगैर परफॉर्मेंस के टी20 वर्ल्ड कर टीम में जगह दे दी गई है।

रविचंद्रन अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने पर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

रविचंद्रन अश्विन हर बार बिना परफॉर्मेंस के वर्ल्ड कप टीम में आ जाते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 3 सालों तक टी20 क्रिकेट नहीं खेला और अचानक उन्हें पिछले साल वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। इस बार भी उन्होंने लगभग एक साल तक टी20 नहीं खेला और दोबारा उन्हें एशिया कप और टी20 टीम में चुन लिया गया।
रवि बिश्नोई को रिजर्व में रखा गया है और रवि अश्विन 15 सदस्यीय टीम में हैं। ये एक खराब सेलेक्शन है। इससे पता चलता है कि मैनेजमेंट टीम सेलेक्शन में कितना पक्षपात करता है।
बिश्नोई के ऊपर अश्विन का सेलेक्शन दिखाता है कि ये कितना खराब फैसला है।
इस टीम में मुझे एक चीज पसंद नहीं आई और वो है अश्विन को शामिल करना। पिछले तीन साल में टी20 क्रिकेट में उन्होंने आखिर किया क्या है। क्या बिश्वोई बेहतर च्वॉइस नहीं थे। भारत का स्पिन डिपार्टमेंट काफी कमजोर है।
अश्विन खुद सोच रहे होंगे कि आखिर उनका नाम टीम में कैसे आ गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now