टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल के कमरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई है। इस वीडियो में उनके कमरे में रखे सामान जैसे कपड़े, जूते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर विराट कोहली ने भी एक पोस्ट साझा किए जिसे लेकर ट्विटर पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कोहली ने वीडियो लीक होने को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने में खुशी मिलती है लेकिन यह वीडियो डराने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से निजता की भी अपील की। इसे लेकर सोशल मीडिया फैंस भी भड़के नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने सुपरस्टार की प्राइवेसी के उल्लंघन को लेकर नाराजगी व्यक्ति की है।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(यह फिर से नहीं होना चाहिए। उन्हें थोड़ा पर्सनल स्पेस दो। वो सेलिब्रिटी हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनकी प्राइवेसी में दखल दें। टीम मैनेजमेंट की तरफ से बिल्कुल घृणास्पद)
(जो भी विराट कोहली के कमरे में घुसा उसका नाम सामने आना चाहिए सबके सामने और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।)
(किंग कोहली का होटल रूम। ये बहुत बुरा है। होटल स्टाफ का खराब व्यवहार। प्राइवेसी के अधिकार का पूरी तरह से उल्लंघन)
(विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट। हर चीज की एक सीमा होती है और यह अस्वस्थ और डरावना है। इसके लिए होटल मैनेजमेंट भी बराबर का जिम्मेदार है)
(दयालु बनें और अपने आदर्शों को थोड़ा स्पेस दें।)
(होटल के लोग एक फैन को कैसे कमरे में घुसने की इजाजत देते हैं। यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। बहुत ही बुरा। विराट कोहली के पूरे समर्थन में हूं और अच्छा है कि उन्होंने यह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मेरे जैसा इंसान भी प्राइवेसी में दखल पसंद नहीं करता है वो तो फिर भी सेलिब्रिटी हैं।
( उन्हें आदर्श मानो लेकिन उनके पर्सनल स्पेस पर दखल मत दो)
(एक फैन कोहली के होटल रूम में घुस गया। यह बिल्कुल ही पागलपन है)
(विराट कोहली ने गुस्से में इंस्टाग्राम पर अपनी सुरक्षा में लापरवाही को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। कोई विराट कोहली के रूम में घुसा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खिलाड़ियों के लिए इस तरह का सुरक्षा मैनेजमेंट डरावना है)
(ये बिल्कुल घृणित और अस्वीकार्य है)