कोहली की प्राइवेसी के उल्लंघन पर भड़के फैंस, ट्विटर पर आईं जोरदार प्रतिक्रियाएं 

विराट कोहली के होटल कमरे की वीडियो लीक हुई
विराट कोहली के होटल कमरे की वीडियो लीक हुई

टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल के कमरे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई है। इस वीडियो में उनके कमरे में रखे सामान जैसे कपड़े, जूते दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर विराट कोहली ने भी एक पोस्ट साझा किए जिसे लेकर ट्विटर पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

कोहली ने वीडियो लीक होने को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने में खुशी मिलती है लेकिन यह वीडियो डराने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से निजता की भी अपील की। इसे लेकर सोशल मीडिया फैंस भी भड़के नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने सुपरस्टार की प्राइवेसी के उल्लंघन को लेकर नाराजगी व्यक्ति की है।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

This should not be happen again. Give some personal space to him, he is celebrity but it doesn't means you break his privacy. This is absolutely disgusting from team management. #ViratKohli https://t.co/5JBZFlsWuQ

(यह फिर से नहीं होना चाहिए। उन्हें थोड़ा पर्सनल स्पेस दो। वो सेलिब्रिटी हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उनकी प्राइवेसी में दखल दें। टीम मैनेजमेंट की तरफ से बिल्कुल घृणास्पद)

Whoever entered the room of #ViratKohli should be named, publically shamed and charged. You cannot do this, for good god.

(जो भी विराट कोहली के कमरे में घुसा उसका नाम सामने आना चाहिए सबके सामने और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।)

'King Kohli 👑 Hotel Room'this is terrible. rudeness behavior by hotel staff.totally violation of right to privacy. @imVkohli #ViratKohli https://t.co/KsyLZO6czC

(किंग कोहली का होटल रूम। ये बहुत बुरा है। होटल स्टाफ का खराब व्यवहार। प्राइवेसी के अधिकार का पूरी तरह से उल्लंघन)

Virat Kohli's Instagram Post !! 😓🔥There's a limit to everything & imo this is sick & horrible. The hotel management are also equally responsible for this disgust ! 😡😡@imVkohli#ViratKohli https://t.co/zxBrfCxGX6

(विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट। हर चीज की एक सीमा होती है और यह अस्वस्थ और डरावना है। इसके लिए होटल मैनेजमेंट भी बराबर का जिम्मेदार है)

Be kind and provide space to your idol ones.Things are not okay with the Kind of fanaticism we learned early this morning from the man himself. True ones stay long. @imVkohli | Virat Kohli #INDvsSA #INDvSA #ViratKohli #KingKohli #CricketTwitter #T20WorldCup https://t.co/b7tivUm5NV

(दयालु बनें और अपने आदर्शों को थोड़ा स्पेस दें।)

How did the hotel people allow a fan to enter someone’s room? This is intrusion of privacy, way too bad! In full support of #ViratKohli and good that he put it on social media! A person like me doesn’t like it when someone invades my privacy, he’s a sports celebrity! https://t.co/TmIKskf5L9

(होटल के लोग एक फैन को कैसे कमरे में घुसने की इजाजत देते हैं। यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। बहुत ही बुरा। विराट कोहली के पूरे समर्थन में हूं और अच्छा है कि उन्होंने यह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मेरे जैसा इंसान भी प्राइवेसी में दखल पसंद नहीं करता है वो तो फिर भी सेलिब्रिटी हैं।

Idolise them. Don't intervene in their personal space.#ViratKohli𓃵 #ViratKohli #T20WorldCup #CricketTwitter https://t.co/5kkGc9U3pV

( उन्हें आदर्श मानो लेकिन उनके पर्सनल स्पेस पर दखल मत दो)

#ViratKohli via Instagram: A fan entered Virat Kohli's hotel room...This is absolute madness... 😳#T20WorldCup #INDvsSA https://t.co/etb2hCWCRK

(एक फैन कोहली के होटल रूम में घुस गया। यह बिल्कुल ही पागलपन है)

Virat Kohli lashes out in anger, puts #Instagram post on privacy breach in Perth hotel.Someone entered @imVkohli hotel room in #Perth.#horrible to seeing this type of safety privacy management from #Australian hospitality with players.#T20WorldCup #ViratKohli #BCCI https://t.co/ntsA6U4nr2

(विराट कोहली ने गुस्से में इंस्टाग्राम पर अपनी सुरक्षा में लापरवाही को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। कोई विराट कोहली के रूम में घुसा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खिलाड़ियों के लिए इस तरह का सुरक्षा मैनेजमेंट डरावना है)

This is absolutely disgusting & unacceptable!!!#ViratKohli twitter.com/criccrazyjohns…

(ये बिल्कुल घृणित और अस्वीकार्य है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment