बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) जब भी कोई मुकाबला खेलती है तो उसमें कोई ना कोई विवाद जरूर हो जाता है। खासकर अंपायरिंग को लेकर काफी विवाद होता है। भारत के खिलाफ मैच में नो बॉल को लेकर विवाद हुआ था तो अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंपायरों ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को गलत तरीके से आउट दे दिया जिसकी वजह से फैंस काफी नाराज हैं।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में मुकाबला खेला जा रहा है। सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद शाकिब अल हसन बल्लेबाजी के लिए आए। शाकिब ने शादाब खान की फुल लेंथ गेंद को लेग साइड में खेलना चाहा लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। गेंद उनके पैड्स में जाकर लगी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपील किया और अंपायर ने थोड़ा टाइम लेने के बाद शाकिब को आउट करार दे दिया। इसके बाद शाकिब ने रिव्यू ले लिया। रीप्ले में दिखा कि जब गेंद बल्ले के करीब थी तो थोड़ा स्पाइक नजर आ रहा है। हालांकि बल्ला मैदान के भी काफी क्लोज था। कई सारे एंगल चेक करने के बाद थर्ड अंपायर ने शाकिब को आउट करार दे दिया।
शाकिब अल हसन को गलत आउट देने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
हालांकि फैंस को लगता है कि ये नॉट आउट था और थर्ड अंपायर ने बड़ी चूक कर दी। अंपायर की गलती को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा ?
इतने अहम मुकाबले में अंपायर से इतनी बड़ी गलती एक अपराध है। ये फैसला हमारे पक्ष में गया है इसका मतलब ये नहीं कि ये आउट था।
मैंने इस वीडियो को दोबारा देखा और ये नॉट आउट था। गेंद बल्ले को टच कर रही थी।
साफ नॉट आउट था लेकिन लगता है पीसीबी ने अंपायरों को खरीद लिया है।
बैट जमीन पर लगा था और इसी वजह से ये साफ नॉट आउट था।