किंग कहां है? आईसीसी के पोस्ट में नहीं दिखे विराट कोहली तो फैंस को आया गुस्सा

India v Australia - T20 International Series: Game 1
India v Australia - T20 International Series: Game 1

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का वॉर्म-अप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इन तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर भी टीम काफी संवाद फैंस से कर रही है। आईसीसी ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर लेकिन इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं थे। इसी वजह से भारतीय फैंस नाराज हो गए और पूछा कि आखिर किंग कोहली इस वीडियो में क्यों नहीं हैं।

आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और पूछा कि क्या भारत में फैंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं। हालांकि इस वीडियो में विराट कोहली की मौजूदगी नहीं थी और कुछ फैंस को ये बात नागवार गुजरी। इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और युजवेंद्र चहल जैसे क्रिकेटर दिखे लेकिन कोहली गायब थे।

आईसीसी के वीडियो में विराट कोहली के ना दिखने पर फैंस हुए नाराज

फैंस ने इसी वीडियो में कमेंट करके पूछा कि आखिर विराट कोहली इस पोस्ट में क्यों नहीं हैं। आप भी देखिए ये वीडियो और इसके नीचे दिए गए कमेंट्स को भी पढ़ सकते हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम का पहला अभ्यास मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 6 रनों से जीत लिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 3 विकेट हासिल किये और मुकाबला भारत की मुट्ठी में किया। लेकिन बुधवार को होने वाला दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम इंडिया अब 23 अक्तूबर को अपने टी20 विश्व कप के अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले के साथ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 का यह अहम मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है।

Quick Links