गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले इंडियन टीम (Indian Cricket Team) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने भारतीय टीम को कहा है कि अब वो इस चीज पर ध्यान ना दें कि कौन-कौन से बड़े खिलाड़ी इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल रहे हैं और उनकी वजह से टीम कमजोर हो गई है। गंभीर के मुताबिक जितने खिलाड़ी इस वक्त मौजूद हैं उनको ही अपना स्ट्रेंथ बनाना चाहिए।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे थे। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। जडेजा और बुमराह भारत के लिए काफी बड़े प्लेयर हैं। इन दोनों के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा।
भारतीय टीम के पास गति की थोड़ी कमी है - गौतम गंभीर
अधिकतर लोगों का मानना है कि बुमराह के ना होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो गई है। हालांकि गौतम गंभीर का कहना है कि अब इन सब चीजों को सोचने का समय नहीं रह गया है। जो टीम आपके पास है उससे ही बेहतर करना होगा। जी न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब आप वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो फिर वीकनेस के बारे में नहीं सोचते हैं। अब आप जा चुके हो इसलिए आपके पास जो है वही स्ट्रेंथ है। जितना निगेटिव आप सोचेंगे दबाव उतना ही बढ़ेगा। ऐसा नहीं है कि हमारी गेंदबाजी में टैलेंट नहीं है। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल सब काफी टैलेंटेड प्लेयर हैं। हालांकि इस टीम के पास उतनी गति नहीं है। शमी के अलावा बाकी गेंदबाज 140 से ज्यादा की गति से बॉलिंग नहीं कर पाते हैं। हालांकि सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्लानिंग करनी होगी और तभी आप इस कमी को दूर कर सकते हैं।