गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को नहीं मिली जगह, पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सेलेक्ट की टीम

Nitesh
Northamptonshire v India - T20 Tour Match
Northamptonshire v India - T20 Tour Match

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। गंभीर ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को शामिल नहीं किया है। उन्होंने इसकी बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया है। इसके अलावा गंभीर ने भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह में से किसी एक तेज गेंदबाज का चयन करने की बात कही है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के ऊपर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। हर कोई भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसके साथ ही मुकाबले को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई पूर्व खिलाड़ी इस मैच के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में गौतम गंभीर ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है और उन्होंने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। गंभीर ने जी न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा 'केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपन करेंगे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे। सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर खेलेंगे। वहीं गंभीर ने इस प्लेइंग इलेवन में कार्तिक की बजाय पंत को मौका दिया है। गंभीर के मुताबिक एक फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का रोल बहुत कम रह गया है। वहीं ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका प्रयोग आप फ्लोटर के तौर पर भी कर सकते हैं। अगर टीम के विकेट जल्दी गिरते हैं तो फिर पंत को ऊपर भी भेजा जा सकता है।

गौतम गंभीर ने गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को दो स्पिनर्स के रूप में चुना है। वहीं पेस अटैक में मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल का चयन किया है। गंभीर ने भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह में से किसी एक गेंदबाज को सेलेक्ट करने की बात कही है।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए गौतम गंभीर की भारतीय इलेवन इस प्रकार है

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

Quick Links

Edited by Nitesh
6 comments