पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के लिए सबसे अहम प्लेयर बताया है। गौतम गंभीर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास भले ही बेहतरीन कवर ड्राइव नहीं है लेकिन उनके पास 180 का स्ट्राइक रेट है जो उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अभी तक बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। किसी मैच में भले ही उन्होंने रन ज्यादा ना बनाए हों लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है। गौतम गंभीर इससे काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उनके मुताबिक अपने स्ट्राइक रेट की वजह से ही सूर्यकुमार यादव टीम के बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा बेशकीमती हैं।
सूर्यकुमार यादव के पास खेलने का तरीका है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को अभी से 360 डिग्री जैसा प्लेयर नहीं बताना चाहिए। अभी उन्हें कई चीजों पर काम करना बाकी है। उन्होंने कहा 'उसको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए। उन्हें अभी कई चीजों पर काम करना है। उसके पास बहुत ज्यादा टैलेंट है। चाहे वह 360, 180 या 1 डिग्री हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उसके पास खेलने का तरीका है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है। जब एक पारंपरिक कोच उसे देखता है तो वह कह सकता है कि उसके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाता है लेकिन वह फिर भी सफल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और हर प्रारूप में रन बनाए हैं।'
वहीं विराट कोहली का नाम लिए बगैर गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव की तुलना उनसे कर डाली। उन्होंने कहा 'सूर्यकुमार यादव के पास भले ही बेहतरीन कवर ड्राइव नहीं है लेकिन 180 का स्ट्राइक रेट है। ये उन्हें बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा बेहतर बनाता है।'