नामीबिया के कप्तान ने श्रीलंका को हराने के बाद दिया बड़ा बयान

नामीबिया की टीम ने हर विभाग में बेहतर किया
नामीबिया की टीम ने हर विभाग में बेहतर किया

नामीबिया की टीम (Namibia Team) ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर इतिहास रच दिया। नामीबिया ने 55 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद नामीबिया के कप्तान ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया और इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया।

Ad

नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने कहा कि यह अतुल्य सफर रहा है, पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव था। हमने शानदार जीत से शुरुआत की है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में अभी काफी काम करना बाकी है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। उद्घाटन का दिन काफी खास रहा है लेकिन हम यहां से शुरुआत करना चाहते हैं और सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। हम बड़ी तस्वीर को भी समझते हैं। सारा श्रेय पियरे (डी ब्रुइन) को जाता है जिस तरह से उन्होंने इस टीम के लिए कोचिंग स्थापित की है। मुझे नहीं लगता कि सीमित संसाधनों के साथ इस तरह की टीम को कोई चला सकता।

ऑल राउंड खेल के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए यान फ्राईलिंक ने कहा कि मैं थोड़ा स्पीचलेस हूँ। हमने सोचा था कि हम कर सकते हैं और जो किया है वह उससे ऊपर है। मैं उत्साहित हूँ। मैंने और जेजे स्मिट ने टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी अविश्वसनीय रही।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम ने 163 रनों का सम्मानजनक स्कोर हासिल कर लिया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप रही। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए और आवश्यक रन रेट भी ज्यादा हो गया। अंततः श्रीलंका की टीम 19 ओवरों में 108 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह नामीबिया ने इतिहास रच दिया।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications