ग्लेन फिलिप्स ने खुद से जुड़ी दिलचस्प बातें बताई, ICC ने शेयर किया वीडियो

Ankit
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Newzealand Cricket Team) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम की सफलता में आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अहम भूमिका निभाई है। इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिलिप्स खुद से जुड़ी बातें सबके साथ शेयर कर रहे हैं।

Ad

दरअसल, ICC ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिलिप्स अपना निकनेम, अपना पसंदीदा शॉट समेत कुछ बातें बताते हुए नजर आ रहे हैं। फिलिप्स ने बताया कि उनका पसंदीदा शॉट पुल शॉट है, जिसे वह अपनी बल्लेबाजी में काफी इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगाना पसंद होगा? इस पर फिलिप्स ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन का नाम लिया। इनके अलावा फिलिप्स ने अपनी इच्छा के बारे में बताया कि वह न्यूजीलैंड की ओर से तीनों प्रारूपों में निरंतर खेलना चाहते हैं।

Ad

गौरतलब हो कि फिलिप्स अपनी आक्रामक अंदाज की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब तक कीवी टीम से एक टेस्ट, छह वनडे और 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में फिलिप्स ने अब तक चार मैचों में 48.75 की औसत और 163.86 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बना चुके हैं। वह फिलहाल पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इस दौरान वह एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में खेले गए मैच में शतक (104) लगाया था, जो उनके अब तक के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक है।

वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो उन्होंने ग्रुप-1 में तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। कीवी टीम को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त मिली है जबकि उनका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications