मैंने अपने करियर में काफी छक्के लगाए लेकिन विराट कोहली जैसे ये दो छक्के कोई और नहीं लगा सकता है - हार्दिक पांड्या

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कई जबरदस्त शॉट लगाए। हालांकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) के खिलाफ उन्होंने जिस तरह के छक्के लगाए उसकी काफी तारीफ हो रही है। उनके साथ साझेदारी में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में काफी छक्के लगाए हैं लेकिन विराट कोहली ने जिस तरह से हारिस रऊफ को वो दो छक्के मारे वैसे कोई नहीं लगा सकता है।

दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हारिस रऊफ के खिलाफ विराट कोहली ने दो छक्के जड़ दिए। इनमें से उनका पहला छक्का काफी जबरदस्त था और इसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

विराट कोहली के अलावा इस तरह के शॉट्स कोई नहीं लगा सकता है - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या उस वक्त उनके साथ क्रीज पर ही थे और उन्होंने काफी करीब से उस छक्के को देखा था। हार्दिक ने कहा,

मैंने अपने करियर में काफी सारे छक्के लगाए हैं लेकिन ये छक्का काफी स्पेशल था। मेरे दिल में इस छक्के के लिए काफी जगह है, क्योंकि इसकी अहमियत उस वक्त काफी ज्यादा थी। मैंने काफी ज्यादा क्रिकेट खेली है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि विराट कोहली के अलावा और कोई वो दो शॉट्स खेल सकता था। सबसे अच्छी बात ये है कि हमने काफी संघर्ष किया। एक-एक रन बनाने के लिए हम जूझते नजर आए और इसी वजह से ये दो छक्के काफी स्पेशल थे। अगर हमें आसानी से रन मिल जाते तब फिर इन छक्कों की अहमियत उतनी ज्यादा नहीं होती।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। वहीं पांड्या ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता