हार्दिक पांड्या ने इस साल बनाया एक खास लक्ष्‍य, वीडियो के जरिये किया खुलासा

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर जमकर काम कर रहे हैं

भारतीय टीम (India Cricket team) के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि वो अपनी फील्डिंग शैली में अपवाद बनना चाहते हैं और बचे हुए साल में उनका लक्ष्‍य है कि ऐसा कैच लपके, जो उनके करियर के सर्वश्रेष्‍ठ कैच में से एक बने।

बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें हार्दिक पांड्या ने कहा, 'भगवान मुझ पर मेहरबान रहा। मेरी फिटनेस बेहतर हुई। मैंने अपने कोच टी दिलीप के साथ काफी समय फील्डिंग पर बिताया। अब मैं अपनी शैली पर समय बिताकर मुश्किल कैच पकड़ रहा हूं। जिस हार्दिक को मैं जानता हूं, वो डाइव लगाकर गेंद रोकता था। इस साल मेरा लक्ष्‍य ऐसा कैच पकड़ना है, जो मेरे सर्वश्रेष्‍ठ कैच में से एक बने।'

हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो ऑस्‍ट्रेलिया आने के लिए उत्‍साहित थे और टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले यहां काफी समय बिताया, स्थितियों और मौसम में ढले। भारतीय टीम ने वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेला था, जिसमें हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाए थे।

इस बारे में बात करते हुए भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'यहां रन के बारे में नहीं, लेकिन मैच को लेकर मेरी सोच के बारे में था कि स्थिति कैसी है और मैं इसके अनुरूप कैसे ढल सकूंगा। मैंने 21 गेंदें खेली, जिसमें बल्‍ले का बीच वाला हिस्‍सा लगा। यह प्रैक्टिस मैच के दृष्टिकोण से सकारात्‍मक पहलु था।'

ऑस्‍ट्रेलियाई परिस्थितियों में बल्‍लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए पांड्या ने कहा कि बल्‍लेबाज को एक पारी लगती है कि वो स्थिति में ढल जाए। उन्‍होंने कहा, 'अगर आप सीजन या टूर्नामेंट की शुरूआत में अच्‍छी पारी खेल लें तो स्थिति के अनुसार ढलने के बाद काफी रन बनाएंगे। साथ ही तेज गेंदबाज होने के नाते आप पिच के अनुरूप ढलने के बाद स्थितियों का पता कर सकते हैं।'

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने ऑस्‍ट्रेलिया में अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल पारियों में 39 की औसत से 78 रन बनाए, जिसमें 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी शामिल है। ऑस्‍ट्रेलिया में खेले 6 मैचों में उन्‍होंने तीन विकेट भी लिए।

भारतीय टीम ने सोमवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले अभ्‍यास मैच में गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 6 रन से मात दी। टीम इंडिया अब बुधवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा व आखिरी अभ्‍यास मैच खेलेगी। इसके बाद 23 अक्‍टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के अपने अभियान की शुरूआत करेगी।

Quick Links