अफगानिस्तान का स्टार खिलाड़ी T20 World Cup से बाहर, गुर्दे में है समस्या

ICC World Twenty20 Qualifier: Final - Afghanistan v Namibia
अफगानिस्तान की टीम को पहली जीत का इंतजार है

अफगानिस्तान (Afghanistan) को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपनी टीम में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है। धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हज़रातुल्लाह जजई चोट के कारण बाहर हो गए हैं। यह अफगानिस्तान की टीम के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है। अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक नहीं रहा है। बारिश ने भी अड़ंगा लगाया है।

जजई को पेट और गुर्दे की समस्या है। ऐसे में वह शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में नाबाद 162 रन दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। यह उन्होंने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।

अफगानिस्तान की 15-खिलाड़ियों की टीम में उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज गुलबदीन नैब ने ली है, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं। लगभग एक साल बाद उनको टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलने का मौका मिलेगा। अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को ब्रिस्बेन में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी और वहां जीत की जरूरत है। शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने अंतिम मैच से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। हालांकि यह रास्ता इतना आसान नहीं होने वाला है। अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर पहली बार खेल रही है। ऐसे में परेशानियों का सामना करना स्वाभाविक है।

मोहम्मद नबी की टीम एकमात्र टीम है जिनको ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत का इंतजार है। किस्तम भी उनकी खराब रही है। टूर्नामेंट में अब तक दो मैचों में बारिश आई है और उनके दोनों मैच रद्द हुए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को एक पूर्ण मैच का इंतजार है।

Quick Links