पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन तीसरे ओवर से ही बल्लेबाजी के लिए तैयार बैठे थे, बड़ी वजह आई सामने

Nitesh
रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है
रविचंद्रन अश्विन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में वो तीसरे ओवर से ही बैटिंग के लिए तैयार बैठे थे। अश्विन के मुताबिक उन्हें फ्लोटर के तौर पर भेजा जा सकता था जो जाकर बड़ी हिट लगा सके।

रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। दरअसल भारतीय टीम को जब आखिरी दो गेंद पर दो रन चाहिए थे तब दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए। अब एक गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे और क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन थे। अश्विन ने काफी चतुराई दिखाई और लेग साइड की दिशा में जा रही गेंद से छेड़छाड़ नहीं की और वो गेंद वाइड हो गई। इसके बाद उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी।

मुझे हिटर के तौर पर भेजे जाने की प्लानिंग थी - अश्विन

हालांकि अश्विन ने खुलासा किया है कि वो तीसरे ओवर से ही पैड पहनकर बैठे हुए थे क्योंकि उन्हें कभी भी बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'मैं तीसरे ओवर से ही पैड पहनकर तैयार था, क्योंकि अगर पावरप्ले में विकेट जल्दी गिर जाते तो फिर मुझे हिटर के तौर पर भेजे जाने की प्लानिंग थी। मैं बल्ले के साथ योगदान दे सकता हूं। उस स्थिति में मेरी यही सोच थी।'

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। 31 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment