रविंद्र जडेजा की काफी याद आ रही है, सुरेश रैना ने भारतीय टीम की फील्डिंग पर उठाए सवाल

Nitesh
England v India - 3rd Royal London Series One Day International
रविंद्र जडेजा काफी बेहतरीन फील्डर हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की फील्डिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि टीम में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कमी काफी खल रही है क्योंकि वो एक बहुत ही जबरदस्त फील्डर थे। रैना के मुताबिक भारतीय टीम में इस वक्त विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी काफी बेहतरीन फील्डर हैं लेकिन दूसरे प्लेयर्स का क्या?

दरअसल रविंद्र जडेजा एशिया कप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था और फिर हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में नजर आये थे लेकिन उसके बाद इंजरी का शिकार हो गए। इसी वजह से वो ना केवल एशिया कप बल्कि टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। रविंद्र जडेजा अपनी फील्डिंग के लिए काफी मशहूर हैं। वो बेहतरीन कैच लेने के लिए जाने जाते हैं और इसके अलावा उनका थ्रो भी काफी सटीक होता है। कई बार उन्होंने बेहतरीन थ्रो के जरिए बल्लेबाजों को रन आउट किया है।

रविंद्र जडेजा की फील्डिंग की कमी खलेगी - सुरेश रैना

सुरेश रैना के मुताबिक जडेजा की इंजरी से टीम की फील्डिंग में एक बड़ी जगह खाली हो गई है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा 'मुझे रविंद्र जडेजा के फील्डिंग की कमी इस वर्ल्ड कप में काफी खलेगी। फील्डिंग में वो गेम चेंजर हो सकते थे। वो गेम चेंजिंग कैच पकड़ते थे और अहम समय पर रन आउट करते थे जिससे मैच का पासा पलट जाता था। हार्दिक पांड्या इस वक्त बेहतरीन फील्डर हैं। दूसरी टीमों के पास जबरदस्त फील्डर हैं। हमारे पास हार्दिक पांड्या और विराट कोहली हैं लेकिन बाकी खिलाड़ियों का क्या? बड़े मैदानों में आपका थ्रो काफी अच्छा होना चाहिए। फील्डर्स की भूमिका काफी अहम रहेगी। भारत के पास हार्दिक के रूप में बेहतरीन खिलाड़ी है। वो जिस तरह की एनर्जी मैदान में लेकर आते हैं वो काफी अहम होगा।'

Quick Links

Edited by Nitesh