पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) से बाहर चल रहे प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ हार के बाद एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अक्सर पाकिस्तान टीम में कई प्लेयर्स को सिर्फ फिटनेस के आधार पर सेलेक्ट नहीं किया जाता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए क्योंकि मैच जीतने के लिए फिटनेस के अलावा गेम अवेयरनेस और स्किल की जरूरत होती है जो इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नहीं है। इस पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
दरअसल पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। आखिरी गेंद पर जाकर पाकिस्तानी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसी वजह से अब वो वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दो मुकाबले लगातार हार चुकी है।
इमाद वसीम और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पाकिस्तान की हार के बाद इमाद वसीम ने टीम चयन पर सवाल उठाए।
पाकिस्तानी प्लेयर्स में गेम अवेयरनेस की कमी है - इमाद वसीम
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'काफी अरसे से यही कहा जा रहा है कि एक खिलाड़ी की फिटनेस नहीं है और एक प्लेयर का फॉर्म नहीं है। हालांकि मैं इससे बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखता हूं। सबसे पहले हमें गेम अवेयरनेस की जरूरत है। फिटनेस से आपको गेम अवेयरनेस नहीं आती है। फिट होने पर प्रेशर में आपको अच्छा मौका मिलता है लेकिन स्किल और गेम अवेयरनेस की अहमियत इससे ज्यादा होती है। हम अभी तक अपने दोनों ही मैच गेम अवेयरनेस की वजह से हारे हैं। स्किल भी कम था लेकिन हम हारे गेम अवेयरनेस की वजह से हैं।'