टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बुधवार का दिन भारतीय टीम (Indian Tam) के लिए काफी खास होने वाला है। टीम इंडिया को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम इसे जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी। बांग्लादेश की टीम के भी 4 अंक है और टीम इंडिया को पराजित कर वे 6 अंक जुटाने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेंगे। हालांकि भारतीय टीम के खिलाफ ऐसा करना आसान काम नहीं होगा।
भारतीय टीम के टॉप क्रम की बैटिंग खास नहीं रही है और यह क्षेत्र चिंता का विषय है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की कमान अपने हाथों में ली हुई है। गेंदबाजी में हर गेंदबाज बेहतरीन दिख रहा है और यह पक्ष मजबूत है लेकिन इसके साथ फील्डिंग में चल रही समस्या को भी देखना होगा। बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में बेहतर नहीं दिख रही है। बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना जरूरी है। हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
Bangladesh
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, सौम्य सरकार, अफीफ होसैन, नजमुल हुसैन शंटो, मेहदी हसन मिराज़, मोसद्देक होसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
पिच और मौसम की जानकारी
एडिलेड ओवल में मौसम का पूर्वानुमान लगाया गया है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। स्पिनर भी अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। पहले खेलने वाली टीम को 170 से ज्यादा का स्कोर करना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होनी है। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी मुकाबला लाइव देखा जा सकेगा।