रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर मोहम्मद शमी के बदले अर्शदीप को देने का कारण बताया

India v Bangladesh - ICC Men
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 5 रनों की जीत हासिल की। कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे और विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने अर्शदीप सिंह को अंतिम ओवर देने का कारण बताया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फील्डिंग पर भी बात की।

भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं एक ही समय में शांत और नर्वस दोनों था। एक टीम के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम शांत रहें और अपनी योजनाओं पर अमल करें। बांग्लादेश के हाथ में 10 विकेट होने के कारण यह किसी भी तरह से जा सकता था लेकिन ब्रेक के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया। जब अर्शदीप आए तो हमने उनसे हमारे लिए ऐसा (अंतिम ओवर) करने के लिए कहा।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि बुमराह के नहीं होने से हमारे लिए किसी को जिम्मेदारी लेते हुए ऐसा करना होगा। युवा लड़के के लिए ऐसा करना इतना आसान नहीं था। लेकिन हमने उसे इसके लिए तैयार किया। पिछले 9 महीनों से वह ऐसा कर रहे हैं। शमी और उनके बीच एक विकल्प था लेकिन हमने किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन किया जिसने पहले हमारे लिए काम किया था। मेरी राय में वह हमेशा वहां थे।

India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

विराट कोहली की बैटिंग को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि हमें उनके ऊपर बिलकुल संदेह नहीं है। वास्तव में जबरदस्त हैं और हमारे लिए अच्छा कर रहे हैं। केएल ने आज जिस तरह से खेला, वह पसंद आया। वह जिस तरह की बैटिंग करते हैं, टीम को अलग स्थिति में रखते हैं। फील्डिंग शानदार रही। कुछ कैच देखने लायक थे। दबाव वाला गेम था और कैच से खिलाड़ियों की क्षमता का पता चलता है। ईमानदारी से कहूँ तो फील्डिंग के बारे में मुझे कभी संदेह नहीं था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now