बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए टीम इंडिया ने 184 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। भारतीय टीम के लिए कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाए। दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन आने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह रन आउट हो गए। उनके रन आउट के निर्णय को लेकर ट्विटर पर फैन्स ने सवाल खड़ा किया। नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाज के हाथों से स्टंप्स की बेल गिरती दिखीं लेकिन अम्पायर ने कार्तिक को आउट दिया। इसके बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आईं।
(शानदार करियर के लिए धन्यवाद डीके)
(दिनेश कार्तिक को जो बनाना चाहते थे वह फिनिशर अश्विन हैं)
(कार्तिक को अश्विन द्वारा प्रशिक्षित करना चाहिए)
(कार्तिक को फिनिश करने के लिए अश्विन से सीखना चाहिए)
(गेंद से बेल्स नहीं हिली थीं, जब हाथ में गेंद नहीं थी तब बेल्स हिली थीं)
(तीसरे अम्पायर ने अन्य एंगल्स से चेक क्यों नहीं किया..बेल्स गिरी तब बॉल हाथ में नहीं थी)
(बॉल विकेट से हिट कर रही थी लेकिन बेल्स ऑफ़ उसी वजह से होने का सबूत नहीं था, तीसरा अम्पायर जल्दी में दिखाई दे रहा था)
(गेंदबाज का हाथ स्टंप्स से लगा था न कि बॉल, तीसरे अम्पायर ने इसे देखने के लिए ज्यादा समय भी नहीं लिया)
(दिनेश कार्तिक नॉट आउट थे)