इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले खेलते हुए 168 रनों का स्कोर हासिल किया और इसका क्रेडिट हार्दिक पांड्या को जाना चाहिए। पांड्या ने अंतिम ओवरों में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए टीम इंडिया के लिए शानदार कार्य किया।
विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाया लेकिन पांड्या ने अलग स्तर पर जाकर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए। इस दौरान उनकी पारी में 5 छक्के देखने को मिले। पांड्या ने कोहली के साथ मिलकर एक अहम भागीदारी भी की। उन्होंने तूफानी बैटिंग से दिखा दिया कि क्यों वह बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं। ट्विटर पर फैन्स ने पांड्या की बैटिंग को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएँ दी। हार्दिक पांड्या की धमाकेदार पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं के बारे में आपको भी जानना चाहिए।
(बड़े मैच का खिलाड़ी)
(क्या पारी थी, अद्भुत हार्दिक पांड्या)
(हार्दिक पांड्या और विराट कोहली अच्छा खेले, बचाव करने लायक स्कोर)
(हार्दिक पांड्या को गुजरात का सीएम नोमिनेट किया गया है)
(शायद यह हार्दिक पांड्या की बेस्ट पारी है)