टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाए।
कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और नाबाद भी रहे। उन्होंने 44 गेदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 51 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम समय में कुछ धाकड़ शॉट जड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कोहली को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई। उनकी फोटो रूपये के नोट पर छापने की मांग तक हुई।
(आरसीबी फैन होने के नाते मुझे ख़ुशी है कि विराट कोहली वापस फॉर्म में आ गए हैं)
(कोहली ने लगातार नाबाद 82 और 62 रनों की पारियां खेली)
(विराट कोहली वापस आ गए हैं इसलिए 100 शतकों का रिकॉर्ड भी ऑन है)
(विराट कोहली को अब भी आउट करना बाकी है)
(इस वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे)
(अब समझ में आया क्यों सूर्यकुमार को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है)
(एक भारतीय द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम)
(इस समय सूर्यकुमार यादव बेस्ट बल्लेबाज हैं)