विराट कोहली की फोटो रूपये के नोट पर छपनी चाहिए, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाए।

कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया और नाबाद भी रहे। उन्होंने 44 गेदों में नाबाद 62 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 51 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम समय में कुछ धाकड़ शॉट जड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। कोहली को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई। उनकी फोटो रूपये के नोट पर छापने की मांग तक हुई।

As a big RCB fan, it is really good to see @imVkohli getting some form back 😎 Just not against Eng 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿😎😂

(आरसीबी फैन होने के नाते मुझे ख़ुशी है कि विराट कोहली वापस फॉर्म में आ गए हैं)

#Kohli woah. Unbeaten 82 and 62 in back to back games

(कोहली ने लगातार नाबाद 82 और 62 रनों की पारियां खेली)

Virat Kohli is back! So record of 100 centuries is on as well. What a player and he is yet to be dismissed in this World Cup!#NETvIND

(विराट कोहली वापस आ गए हैं इसलिए 100 शतकों का रिकॉर्ड भी ऑन है)

VIRAT KOHLI is yet to be dismissed - journalists and analysts, take a deep look! #INDvNED #T20WorldCup

(विराट कोहली को अब भी आउट करना बाकी है)

Kohli ka ballaaa mashallahhhh🤩💯#T20WorldCup #ViratKohli𓃵 https://t.co/WO2FQ31rE7
@GaurangBhardwa1 Kohli ji jaisa koi nahi unka note hona chahiye humare currency par
Kohli will become the most run scorer in #ICCT20WorldCup2022

(इस वर्ल्ड कप में कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे)

Now you understand why we call Surya Kumar Yadav Mr. 360 🤙#Sky #INDvsNED #T20WorldCup2022

(अब समझ में आया क्यों सूर्यकुमार को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है)

virat, surya kumar and rohit all made 50 today pretty crazy bruh
Underrated Hitman Surya 🥵🔥 https://t.co/yplV5x0xP2
Surya kumar Yadav records the fourth fastest fifty by an Indian player in the T20 World Cup. #T20WorldCup2022 #INDvsNED

(एक भारतीय द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में चौथी सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड सूर्यकुमार के नाम)

Currently best player @surya_14kumar twitter.com/AvengerReturns…

(इस समय सूर्यकुमार यादव बेस्ट बल्लेबाज हैं)

Virat Kohli masterclass and that finish by our one and only SKY.. Surya Kumar Yadav! 🥵🥵#SuryaKumarYadav #ViratKohli #India #T20WorldCup #Netherlands https://t.co/4p9Dz7pqGi

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment